28 C
Lucknow
Tuesday, May 14, 2024

विकासखंड शाहगंज में खेली गई होली

विकासखंड शाहगंज में खेली गई होली

।प्रकृति प्रेमी खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड के समस्त स्टाफ के साथ होली खेली ,जिसमे रोजगार सेवक,तकनीकी सहायक , सचिव अबीर लगाकर होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि हर त्योहार प्रकृति से जुड़ने की सीख देते हैं।प्रकृति से जुड़ने से सुख मिलता है इसके विपरीत दुख ही मिलता है।होली खुशियों का त्योहार है और इस अवसर पर रासायनिक रंगों के प्रयोग से बचना चाहिए एवं फूलों से बने प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलनी चाहिए।रासायनिक रंग त्वचा को हानि पहुँचाते हैं जबकि प्राकृतिक रंगों से त्वचा में निखार आती है।होलिका में खरपतवार एवं अपशिष्टों को विसर्जित करना चाहिए न कि हरे पेड़ पौधों को।होली का त्योहार भगवान में विश्वास को प्रदर्शित करता है।ईश्वर में पूर्ण विश्वास होने के कारण ही भक्त प्रह्लाद की पुकार सुनकर भगवान खम्भे से प्रकट हो गए थे।


इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने समस्त विकासखंड के स्टाफ ,रोजगार सेवक ,ग्राम पंचायत अधिकारी , को होली की शुभकामना एवं बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!