28 C
Lucknow
Tuesday, May 21, 2024

एसडीएम सहित तहसीलदार और लेखपाल को लोकायुक्त ने किया तलब

एसडीएम सहित तहसीलदार और लेखपाल को लोकायुक्त ने किया तलब

*जौनपुर जिले के केराकत तहसील का मामला*

*आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला*

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उप लोकायुक्त ने जौनपुर जिले के केराकत की एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 11 मार्च तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन को कोई पत्र नहीं मिला है। देवरिया जनपद के रणवीर सिंह ने लेखपाल और दोनों अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है।
मामले में उप लोकायुक्त के सचिव राजेश कुमार ने एसडीम केराकत नेहा मिश्रा, बदलापुर तहसीलदार राम आधार, बदलापुर नागपुर ग्राम सभा के लेखपाल वीरेंद्र प्रताप को प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इसके तहत उन्हें अपनी चल अचल संपत्ति के मूल्यांकन के संबंध में प्रोफार्मा पर आय और खर्च का ब्योरा शपथपत्र के माध्यम से उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन का कथन है कि अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते ही अग्रिम की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!