28 C
Lucknow
Tuesday, May 21, 2024

स्टाम्प एंव निबंधक विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

स्टाम्प एवं  निबंधक विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

उप महा निरीक्षक निबंधक रहे मुख्य अतिथि

वृक्षारोपण के साथ सुरक्षा की हो प्राथमिकता : ऋषिकेश पाण्डेय

शाहगंज /जौनपुर
नगर के अयोध्या मार्ग ताखा पूरब गांव स्थित गो कृष्यादि रक्षणि सभा गोशाला पर सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टाम्प एवं निबंधक विभाग के उप महा निरीक्षक वाराणसी ऋषिकेश पाण्डेय रहें। वहीं विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति शीतल प्रसाद अग्रवाल एवं अधिवक्ता विक्रम सिंह रहें। संचालन व आभार प्रदर्शन उप निबंधक कार्यालय के सब रजिस्ट्रार अमित सिंह ने किया।


डीआईजी श्री पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष हमारे पुत्र के समान है। इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी हैं। मनुष्य पृथ्वी का सर्वश्रेष्ठ जीव हैं। लिहाजा सर्वश्रेष्ठ कार्य भी करना होगा। यदि हम शांत बैठे रहे तो पर्यावरण असंतुलन से सर्वनाश सम्भव है। जिस तरह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है। समुद्र किनारे के शहर आने वाले दिनों में डूब जायेगें। आने वाली पीढ़ी अपने बच्चों के लिए आगे आएं। प्रकृति का आवरण पेड़ लगाए। पृथ्वी का सौंदर्य पेड़ पौधे हरियाली हैं।
वहीं सभा को उद्योगपति शीतल प्रसाद अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। सब कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ पौधरोपण करें। समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। इस हेतु मुझसे जो बन पड़ेगा मैं करने को तैयार हूं। वहीं अधिवक्ता विक्रम सिंह ने कहा कि पहली बार किसी विभाग द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो सराहनीय है।
इस दौरान तमाम मीडिया कर्मी अधिवक्ता तहसील कर्मी व विशिष्ट जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!