28 C
Lucknow
Tuesday, May 14, 2024

राजकीय ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज (सबरहद )में समय से नही आते है अध्यापक

राजकीय ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज (सबरहद )में समय से नही आते है अध्यापक

अधिकतर अध्यापक संस्थान में नही आते लग जाती है फर्जी हाजिरी

करोणों रुपये में बना आई टी आई सबरहद पढ़ाई कागजो पर सीमित

कुछ अध्यापक ही है जो समय से आकर बच्चों को पढ़ाते है

भारी भरस्टाचार का गढ़ है आई टी आई शाहगंज (सबरहद )बच्चों को प्रेटिकल तक नही

जौनपुर जिले के सबरहद में खुले राजकीय ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज में समय से नही आते है अध्यापक ,कुछ अध्यापक के भरोसे से चल रहा है संस्थान कुछ लोग जौनपुर से आते है समय से न आकर कभी कभार आते है कुछ अध्यापकों के खिलाफ सयुक्त निदेशक वाराणसी से शिकायत भी हुई है और उसकी जाँच आख्या भी आई टी आई शाहगंज(सबरहद) से मांगी गई है । कुछ   छात्र नाम न छपने की शर्त पर बताये कोई प्रेटिकल नही कराते है अधिकतर अध्यापक प्रिंसिपल के ऑफिस में A C में रहते है।  इस सम्बन्ध में आई टी आई के प्रिंसिपल अभिषेक कुमार दवरा बताया गया कि आई टी आई में 8.30 से 4.30 तक संस्थान खुला रहता है बच्चों का एडमिशन चल रहा है पर प्रधानाचार्य महोदय से पूछने पर की आपके कुछ अध्यापक बहुत लेट आते है कुछ नही आते है इस पर जवाब नही दे पाये ।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!