33 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

तहसीलदार पर गलत ढंग से तालाब की नीलामी का लगा आरोप*

*तहसीलदार पर गलत ढंग से तालाब की नीलामी का लगा आरोप*

*ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर किया निष्पक्ष जांच की मांग*

तालाब पर आपत्ति देने के बाद भी बिना सूचना के हो गई नीलामी

प्रधान का आरोप जिस दिन नीलामी की गई वो स्वयं देर रात तक तहसील परिसर में मौजूद थीं। लेकिन उन्हें अंधेरे में रखा गया।

शाहगंज(जौनपुर)

सोंधी विकास खंड के मेहरावां गांव की प्रधान ने तहसील प्रशासन पर बगैर सूचना दिए गांव के एकमात्र तलाब की नीलामी करने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनसे मामले को संज्ञान में लेने और जांच करवाकर फर्जी पट्टा निरस्त करने की अपील की है।

ज्ञापन में ग्राम प्रधान रानी सिंह पत्नी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तलाब नंबर 343 उनकी ग्राम सभा में स्थित एकमात्र तालाब है। पूर्व में तालाब की नीलामी के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसमें 6 अक्टूबर को नीलामी की तिथि घोषित की गई थी। ग्राम प्रधान के मुताबिक उन्होंने और ग्रामीणों ने तहसीलदार के पास नीलामी को लेकर आपत्ति दाखिल की।

नीलामी के दिन तहसीलदार ने सूचना दी कि मेहरावां के तालाब की नीलामी निरस्त कर दी गई है और आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही दूसरी तिथि घोषित की जायेगी। प्रधान का आरोप है कि इतना आश्वासन देने के बावजूद बगैर उन्हें सूचना दिए और बिना मुनादी कराए तालाब की नीलामी कर दी गई। प्रधान के मुताबिक जिस दिन नीलामी की गई वो स्वयं देर रात तक तहसील परिसर में मौजूद थीं। लेकिन उन्हें अंधेरे में रखा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!