33 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी , धुएं से दम घुटने से मासूम की मौत ,तीन बेहोश

ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी , धुएं से दम घुटने से मासूम की मौत ,तीन बेहोश

शुक्रवार, जनवरी 06, 2023

ठन्डक से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मासूम की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। जबकि तीन लोग अचेत हो गए जिन्हें इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार की रात जनपद वाराणसी स्थित रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखूं गांव में हुई। इससे पहले रविवार को भी एक परिवार अंगीठी के धुएं की चपेट में आने से काल के गाल में समा गया था। मूलरूप से जौनपुर के चंदवक का रहने वाला राहुल निषाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दरेखूं गांव में सोमारू सिंह के मकान में किराए पर रहता है। पिकप चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है
बुधवार की रात लोहे की कड़ाही में लकड़ी जलाकर तापने के बाद सभी सो गए। गुरुवार की सुबह आठ बजे पड़ोस के कमरे में रहने वाली महिला रिश्तेदार ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कमरे से कोई आवाज नही आई। महिला ने मकान मालिक के साथ आसपास के लोगों सूचना दी। लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो छोटा बेटा दो साल का डुग्गू, बड़ा बेटा पांच साल के अनुज के साथ ही राहुल व उसकी पत्नी रिंकी बेसुध बिस्तर पर पड़े थे। मकान मालिक ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने देखा तो छोटे बच्चे की मौत हो चुकी थी, अन्य तीन की सांसें चल रही थीं। एंबुलेंस में आक्सीजन लगाकर तीनों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!