41.3 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

जमीन की नापजोख को लेकर ग्राम प्रधान और लेखपाल आपस में भिड़े*

*जमीन की नापजोख को लेकर ग्राम प्रधान और लेखपाल आपस में भिड़े*

*मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*

*दोनों ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी*

 

जौनपुर
आशुतोष श्रीवास्तव
बेनकाब 24×7

*जौनपुर।मुफ़्तीगंज पंचायत भवन, चकमार्ग, नाली आदि जमीन की नापजोख के मामले को लेकर गुरूवार को बिझवार सारंग गांव के ग्राम प्रधान और लेखपाल आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे की जमकर धुनाई की। दोनों ने ही गौराबादशाहपुर थाना में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।*
*जानकारी के मुताबिक मुफ़्तीगंज ब्लाक के बिझवार सारंग गांव के ग्राम प्रधान रमेश नागर और लेखपाल रामेश्वर यादव के बीच कई महीने से तनातनी है। गुरुवार को लेखपाल गांव में गया था। जहां ग्राम प्रधान ने उससे गांव की पंचायत भवन और चकमार्ग की पैमाइश के लिए कहा। लेकिन लेखपाल ने मना कर दिया जिसको लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा। इसी दौरान लेखपाल ने ग्राम प्रधान का कालर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। जिस पर ग्रामप्रधान ने भी लेखपाल को धुन दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया*
*दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गौरा बादशाह पुर थाने में तहरीर दी है। हलांकि ग्रामप्रधान ने पहले तहरीर दी जबकि लेखपाल ने बाद में पहुंचा। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है।*

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!