33 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

दावत और बगावत के बहाने जुटे राजनीतिक हस्तियां

दावत और बगावत के बहाने जुटे राजनीतिक हस्तियां

निकाय चुनाव में चैयरमैन बनाने पर हुआ मंथन

खेतासराय(जौनपुर)। चुनाव कोई भी हो अदावत बगावत और दावत ये तीन बातें सामान्य रूप से होती हैं।अभी चुनाव तारीख़ का एलान भी नही हुआ है मगर चैयरमैन बनने का सपना पाले प्रत्याशी और पार्टियों में टिकट मिलता न देख उम्मीदवारों ने अपना अपना समीकरण सेट करने में लगे हैं।चर्चाओं की अगर माने तो समाजवादी पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट होते दिखाई दे रही है।तो भारतीय जनता पार्टी में भितरघात की आशंका को भी बल मिलता दिख रहा है।
कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से कोई चेहरा अभी तक सामने नही आया है।वहीं जनता दल यूनाइटेड और एआईएमआईएम से दो लोगों ने अपने आप को प्रत्याशी मानते हुए प्रचार प्रसार पर ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है।
शुक्रवार की रात पूर्व में एक बड़ी पार्टी से चैयरमैनी का चुनाव लड़ चुके और इस बार टिकट न मिलने की आशंका से नगर से सटे एक मशहूर और बड़े फार्महाउस एवं होटल में एक गुप्त दावत का इंतज़ाम किया और उसे जन्म दिन की पार्टी भी कहा जा रहा है।मगर दबी जुबान में चर्चा है की नेता जी को टिकट मिलने की उम्मीद एकदम नही नज़र आरही है।दावत एक बहाना था मकसद अपना दर्द बताना था।
खास बात यह रही की इस दावत में नगर के गिने चुने ऐसे लोगो को बुलाया गया जो चैयरमैनी चुनाव में कुछ न कुछ दबदबा रखते हैं या यूं कहें की ये सभी नगर हस्तियां है।
दावत में कुछ ने अपना दर्द बयां किया और मौजूद लोगों से चुनावी हमदर्दी बटोरने की कोशिश की तो कुछ ने चुनाव में चुनावी धनवर्षा करने वालों से दूरी बनाए रखने की बात रखी और सामान्य प्रत्याशी को चैयरमैन बनाने पर ज़ोर दिया गया।
अब देखना यह होगा की ऐसी दावतें और बगावतें कितना रंग दिखाती हैं।ये कुछ महीनों में लोगों के सामने होगा।
फिलहाल उक्त दावत ने शाहगंज नगर में
चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!