33 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

तहसील शाहगंज में मत्स्य पालन का पट्टा 26 सितंबर 27 सितंबर के स्थान पर 6,व 7 अक्टूबर, 2022 को होना तय

तहसील शाहगंज में मत्स्य पालन का पट्टा 26 सितंबर 27 सितंबर के स्थान पर 6,व 7 अक्टूबर, 2022 को होना तय

जो पूर्व में नीलामी की प्रक्रिया थी उसी प्रक्रिया के तहत नीलामी 6 अक्टूबर, व 7 अक्टूबर को तय

ग्राम सबरहद में गाटा संख्या 89 पर कृषि आवंटन पर इच्छुक पात्र व्यक्ति या कोई आपत्ति 6 अक्टूबर को तहसील शाहगंज में

शाहगंज/जौनपुर
आशुतोष श्रीवास्तव
बेनक़ाब 24×7

शाहगंज तहसील क्षेत्र मे मत्स्य पालन पट्टे का जो नीलामी प्रक्रिया थी किसी कारण बस 26 व 27 सितंबर को स्थगित कर दी गई थी उप जिलाधिकारी शाहगंज द्वारा विज्ञापन निकाला गया है की 26 27 को जो नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी उसके स्थान पर उसी शर्त के अनुसार दिनांक 6 व 7 अक्टूबर को नीलामी प्रक्रिया करवाई जाएगी विज्ञापन पहले निकला था उन्हीं गांव में पट्टा नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी नियम शर्ते वही पुरानी रहेंगे । ग्राम सब रात में कृषि आमंत्रण हेतु दिनांक 30 सितंबर को विज्ञापन उप जिलाधिकारी साधन कार्यालय से निकाला गया था जिसमें गाटा संख्या 89 पर ऋषि आवंटन के लिए पात्र इच्छुक व्यक्ति व आपत्ती मौके पर तहसील परिसर में उपस्थित होकर कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!