33 C
Lucknow
Monday, May 13, 2024

आंगनवाड़ी केंद्रों में मना अन्नप्राशन दिवस

आंगनवाड़ी केंद्रों में मना अन्नप्राशन दिवस

बहुत धूमधाम से मना अन्नप्राशन दिवस

आगनबाड़ी केंद्रों द्वारा अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक वा आंगनवाड़ी केंद्र सबरहद में शालिनी श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका चंदा मौर्य मौजूद रही । अन्नप्राशन कार्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि शिशुओं के वजन, लंबाई, तंत्रिका प्रणाली, एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभी अंगों में संरचनात्मक एवं कार्यात्मक दृष्टिकोण से बहुत तेजी से विकास हेतु पौष्टिक व पूरक आहार की आवश्यकता होती है। इसलिए 6 माह के बाद शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार देना चाहिए। 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस, खूब मसले साग एवं फल प्रतिदिन दो बार 2 से 3 भरे हुए चम्मच से देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन 3 से 4 बार एवं 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल को प्रतिदिन भोजन एवं नास्ते में देना चाहिए।

विकासखंड शाहगंज के अन्य गांव में भी अन्नप्राशन दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जिसमें महिलाएं अभिभावक भाग लिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहगंज भैयालाल द्वारा बताया गया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। सभी आंगनवाड़ी केंद्र मनाते हुए फोटो अपलोड भी किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!